झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैंसर डिटेक्शन वैन से 300 मरीजों की हुई जांच, सांसद ने की सराहना - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा के लोगों के लिए इमरजेंसी केयर संस्थान ने एक बड़ी पहल की है. संस्थान में चार करोड़ के कैंसर डिटेक्शन वैन (Cancer detection van in Lohardaga) की सहायता से लगभग 300 लोगों की जांच कराई.

Cancer detection van in Lohardaga
लोहरदगा में कैंसर डिटेक्शन वैन

By

Published : Nov 19, 2022, 11:08 PM IST

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अग्रसेन भवन में इमरजेंसी केयर संस्था के तत्वावधान में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत और इमरजेंसी केयर के सदस्यों ने दीप जला कर किया. जांच शिविर में जिले के विभिन्न गांवों से आए 300 लोगों ने अपना निबंधन कराया.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एक भाषा का दूसरी से विरोध नहींः राज्यपाल रमेश बैस

इमरजेंसी केयर संस्थान लोहरदगा

इस कार्यक्रम में सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि इमरजेंसी केयर संस्था जिले में मेडिकल और ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर लगातार कार्य कर रही है. कैंसर जैसे असाध्य रोग की जांच के लिए कैंसर डिटेक्शन वैन से जांच (Cancer detection van in Lohardaga) की शुरुआत अच्छा कदम है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी केयर संस्था के हर सामाजिक कार्य मैं साथ हूं. मेरी जहां तक जरूरत होगी, मैं हमेशा खड़ा हूं, इस मौके पर डॉ. कुमुद अग्रवाल, डॉ. राजेश कुमार, संस्था के सचिव जयप्रकाश शर्मा, देशराज गोयल, अमित वर्मा, पारस साहू, सजल कुमार, सोमनाथ दत्ता, कौशिक दास, गोकुल कुमार, सुधांशु कुमार, निखिल कुमार, गोकुल मित्तल, नीलेश गुप्ता, पशुपतिनाथ पारस, सूरज चौरसिया, अभिषेक पाठक, राजीव रंजन समेत अन्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details