झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना जांच अभियान, 52 हजार लोगों की हो चुका है टेस्ट - लोहरदगा में कोरोना मरीज

लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रही है. जिला में अब तक 52 हजार लोगों की जांच हो चुकी है. अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार अभियान चला रही है.

campaign continues on corona testing in lohardaga
कोरोना जांच

By

Published : Nov 26, 2020, 8:01 AM IST

लोहरदगा: जिला में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा है. यही वजह है कि लोहरदगा जिला में अब तक 52 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. लोहरदगा में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आते रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन संक्रमण रोकने को लेकर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए आधा दर्जन मेडिकल टीम का गठन किया गया है. इस मेडिकल टीम के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए जांच में सहयोग करने की अपील भी की जाती है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग को जांच को लेकर पूरी तरह से सहयोग नहीं मिलता है. मजबूरी में मेडिकल टीम को पुलिस बल की सहायता भी लेनी पड़ रही है. चौक-चौराहों में जांच अभियान चलाते हुए संक्रमित लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
लोहरदगा में 1640 लोग हो चुके हैं संक्रमित
जिला में अब तक 1640 लोग कोरोना से संक्रमित पाया जा चुके हैं. जिला में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. कुल मिलाकर कोरोना की वजह से अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. आबादी और क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से छोटा जिला होने के बावजूद यहां कोरोना का संक्रमण लोगों को बीमार करता रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आने की वजह से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है.

युद्धस्तर पर हो रहा है काम

उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक कर जांच अभियान को गति देने की बात कह रहे हैं. लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में मेडिकल टीम के माध्यम से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. संक्रमित लोगों के लिए राहत की बात यह है कि ज्यादातर लोगों को होम क्वारंटाइन में ही रखा जा रहा है. साथ ही उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. कोविड-19 में इलाज के लिए मरीजों को रखने के दौरान उन्हें मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ रही थी इस परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब होम क्वॉरंटाइन का नियम अपनाना शुरू कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी
लोहरदगा में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है. जिले में अब तक 52 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. अलग-अलग क्षेत्रों में मेडिकल टीम के माध्यम से अभियान को गति दी गई है. विशेष अभियान के माध्यम से भी संक्रमित लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. लोहरदगा में अब तक 1640 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details