लोहरदगा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की मांग तेज हो गई है. जिले में आठ सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों ने डीसी से मुलाकात कर 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. संगठनों जनहित को लेकर डीसी से इस संबंध में आदेश जारी करने का अनुरोध किया है.
लोहरदगा: व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों से डीसी से की मुलाकात, संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की - लोहरदगा में संपूर्ण लॉकडाउन की मांग
झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. लोहरदगा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए आठ सामाजिक संगठनों ने डीसी से मुलाकात की. जिसके बाद डीसी ने उन्हें विचार कर कोई फैसला लेने का आश्वासन दिया है.
व्यापारिक संगठनों का डीसी से मुलाकात
इसे भी पढे़ं:-लोहरदगा: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही क्षेत्र में पाए गए 13 मरीज
उपायुक्त ने कहा कि इस विषय पर उचित निर्णय लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. लोहरदगा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन की मांग प्रबल हो चुकी है. संपूर्ण लॉकडाउन की मांग करने वाले सभी संगठनों को डीसी ने विचार कर कोई फैसला लेने का आश्वासन दिया है.