लोहरदगा: जिले के पावरगंज चौक पर अलग-अलग राज्यों से आने वाले मजदूरों को एक बस चालक सड़क पर ही छोड़ कर चला गया. यहां से मजदूरों को काफी दूर अपने गांव जाना है. परेशानी यह है कि वहां तक जाने के लिए न कोई वाहन है और न ही पैसा.
घर जाने के लिए नहीं है भाड़ा
लोहरदगा के पावरगंज चौक पर एक बस चालक देश के अलग-अलग राज्यों से आए मजदूरों को उतार कर भाग गया. अब यहां से मजदूरों को लोहरदगा के अन्य गांवों में जाना है. कुछ लोग दूसरे जिलों के भी हैं. परेशानी यह है कि इनके पास भाड़े के पैसे तक नहीं हैं. जो पैसे थे, वह खर्च हो चुके हैं. इन्हें अब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है.