लोहरदगाःभारत संचार निगम लिमिटेड लोहरदगा कार्यालय के एसडीईओ आशीष तिर्की के परिवार के चार सदस्यों की पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. सबसे पहले आशीष तिर्की की सास की मौत हुई. इसके बाद एसडीईओ आशीष तिर्की, आशीष तिर्की के ससुर और आशीष तिर्की के पिता की मौत हुई है. गुरुवार को लोहरदगा जिले के भक्सो मुक्तिधाम में एसडीईओ के पिता शंकर उरांव का अंतिम संस्कार किया गया. एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. आशीष तिर्की अपने पीछे पत्नी, मां और दो बच्चे को छोड़ कर गए है.
BSNL एसडीईओ के परिवार में 15 दिन में चार 4 सदस्य की कोरोना से हुई मौत - Bhakso Muktidham
लोहरदगा के भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय में कार्यरत एसडीईओ आशीष तिर्की के परिवार के चार सदस्यों की पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इसमें खुद आशीष तिर्की भी शामिल हैं. गुरुवार को आशीष के पिता की मृत्यु हो गई, जिसका घर की महिलाओं ने अंतिम दाह संस्कर किया.
![BSNL एसडीईओ के परिवार में 15 दिन में चार 4 सदस्य की कोरोना से हुई मौत Four members of the same family died of corona in Lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11751643-775-11751643-1620924552799.jpg)
यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, बिना प्रोटोकॉल के ले जाना चाहते थे शव
महिलाओं ने किया अंतिम संस्कार
एसडीईओ आशीष तिर्की के पिता शंकर उरांव की मौत के बाद महिलाओं ने अंतिम दाह संस्कार किया है. परिवार में किसी पुरुष सदस्य के नहीं रहने की वजह से गांव के 2 लोगों को मदद के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि शंकर उरांव का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान ही मौत हो गई. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है.