लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के सोरंदा पतराटोली गांव स्थित आम बगीचा के पास प्रेमी ने अपने प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया. घायल युवती को स्थानीय लोगों ने भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
आरोपी फरार
पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में कहा है की गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के पूसो गरवाली गांव निवासी मोहन बड़ाइक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह मोहन से रिश्ता तोड़ना चाहती थी. इसी बात को लेकर वह विगत 23 अप्रैल को उससे मिली थी. इसी दौरान मोहन ने उसका मोबाइल छीन लिया था. जिसके बाद मोहन ने लड़की के फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर उसे बदनाम कर रहा था.