लोहरदगा : जिले में रविवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई है. दक्षिणी कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक बालक की मौत हो गई है. बालक अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था. इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद साथ में गए अन्य बच्चों ने उसके घर पहुंचकर मामले की जानकारी दी.
ये भी पढे़ं-लोहरदगा में नहाने के दौरान एक महिला की हुई मौत, 15 दिनों में डूबने से छठी मौत
दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने के लिए गया था कुबेरः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक निवासी राजीव गुप्ता का पुत्र कुबेर राज (13 वर्ष) अपने अन्य दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए दक्षिणी कोयल नदी में गया हुआ था. जो जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठिओ के पास है. कुबेर अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था. इस दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथ उसके दो अन्य साथी भी पानी में डूब रहे थे. यह देख कर वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से दो बच्चों को खींचकर पानी से बाहर निकाला, जबकि कुबेर राज गहरे पानी में डूब गया.
गोताखोरों ने नदी से निकाला बालक का शवः इसके बाद कुबरे के साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने घर लौट कर घर वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद कुबेर राज के परिजन नदी तट पर पहुंचे. साथ ही मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को भी दी गई. सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंच गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुबेर राज को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद बालक को लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने कुबेर राज को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
एक माह के दौरान छह बच्चों की हो चुकी है नदी में डूबने से मौतः लोहरदगा में फिर एक बार कोयल नदी में डूबने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है. एक महीने के दौरान नदी में डूबने से छह बच्चों की मौत हुई है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. दक्षिणी कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दो बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया.