झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

T20 क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पहुंची लोहरदगा - टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता

लोहरदगा जिले के बीएस कॉलेज स्टेडियम में शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के तहत महा मुकाबला हो रहा है. इस बार फाइनल मुकाबले में झारखंड के धनबाद और दिल्ली की टीम पहुंची है. दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

रवीना टंडन पहुंची लोहरदगा

By

Published : Feb 14, 2019, 3:00 PM IST

लोहरदगा: जिले में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पहुंची. यहां सभी लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे. लोगों में खासा उत्साह भी दिखा. दर्शकों से स्टेडियम खचा खच भरा था.

देखें वीडियो

टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
बता दें कि लोहरदगा जिले के बीएस कॉलेज स्टेडियम में गुरुवार को शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के तहत महा मुकाबला हो रहा है. इस बार फाइनल मुकाबले में झारखंड के धनबाद और दिल्ली की टीम पहुंची है. दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

अभिनेत्री रवीना टंडन हुईं शामिल
सेमीफाइनल मुकाबले में धनबाद ने ओडिशा की टीम को और दिल्ली ने लोहरदगा की टीम को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में जान बचाने वाली एम्बुलेंस ने ही ले ली युवक की जान

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
समापन समारोह में अतिथि के रूप में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भी शामिल होंगे. इसके अलावा कई अन्य अतिथियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. समापन समारोह में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details