झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह में गई थी महिला, तालाब में मिला शव - महिला का शव बरामद

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के जिम्मा पंचायत अंतर्गत चटकपुर गांव स्थित खिजुरिया तालाब से कुडू थाना पुलिस ने सुनवा देवी नामक महिला का शव बरामद किया है. परिजनों को आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था.

Body of woman found in pond lohardaga
महिला का शव

By

Published : Mar 2, 2020, 2:48 PM IST

लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के चटकपुर तालाब से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. महिला के चेहरे और गले में गहरे जख्म के निशान हैं. परिजनों को आशंका है कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.

देखिए पूरी खबर

विवाह समारोह में गई थी महिला

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के जिम्मा पंचायत अंतर्गत चटकपुर गांव स्थित खिजुरिया तालाब से कुडू थाना पुलिस ने सुनवा देवी का शव बरामद किया है. सुनवा देवी के चेहरे पर जख्म के निशान हैं. जिसकी वजह से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. परिजनों का कहना है कि महिला अपने रिश्तेदार बालगोविंद साहू के घर में विवाह समारोह में गई हुई थी, जहां से परिवार के अन्य सदस्य तो अपने घर जिम्मा वापस लौट आए, लेकिन सुनवा देवी अपने घर नहीं लौटी.

ये भी पढ़ें:झारखंड आजः 02 मार्च की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

तालाब में मिला शव

सोमवार की सुबह खिजुरिया तालाब के पास गए हुए ग्रामीणों ने तालाब में शव देखकर कुडू थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर जब उसकी पहचान कराई तो मृतक की पहचान सुनवा देवी के रूप में हुई. घटनास्थल से एक टॉर्च भी बरामद हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details