झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा: खेत से बरामद किया गया युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - लोहरदगा में बरामद हुआ युवती का शव

लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के लावागांई-जोरी मुख्य पथ में खेत में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है.

body-of-a-girl-recovered-in-lohardaga
युवती का शव हुआ बरामद

By

Published : Oct 6, 2020, 10:32 AM IST

लोहरदगा: जिले में खेत में एक युवती का शव मिला है. शव मिलने की घटना से सनसनी फैल गई है. प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव को फेंके जाने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शव की नहीं हो सकी पहचान

जिले के बगडू थाना क्षेत्र के लावागांई-जोरी मुख्य पथ में दिलीप उरांव के खेत के समीप एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया युवती की हत्या किए जाने की बात स्पष्ट हो रही है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बगडू थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल की है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का असरः झारखंड में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा परियोजना परिषद का निर्देश

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है. युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. कुछ ग्रामीण लावागांई से जोरी की ओर जा रहे थे. तभी दिलीप उरांव के खेत के समीप एक युवती का शव देखकर आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना बगडू थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सीएम हांसदा, बगडू थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव टीम के साथ पहुंच गए. स्थानीय लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details