लोहरदगा: ग्रामीण अपने घर से नमाज पढ़ने के लिए निकला था. सबको लगा कि वह नमाज पढ़कर वापस घर लौट आएगा. जब कई घंटे तक वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. इसी दौरान ऐसी हालत में लाश मिली कि हर कोई हैरान रह गया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों का बयान भी लिया गया है. हर एक बिंदु पर जांच की जा रही है.
Lohardaga News: नमाज पढ़ने निकला था मुकबिल, ऐसी हालत में मिली लाश - लोहरदगा में हत्या
लोहरदगा जिले में आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मामूली सी बात पर लोग आत्महत्या कर ले रहे हैं. ऐसे मामलों में पुलिस पहले यूडी के तहत मामला दर्ज करती है और उसके बाद किसी नतीजे पर पहुंचने पर ही अनुसंधान आगे बढ़ता है. इस बार भी एक ग्रामीण ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस फिलहाल इसे पूरी तरह से आत्महत्या मानकर नहीं चल रही है.
संदिग्ध हालत मे मिला शव: लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के लावागाई तुलसी बगीचा में एक शव संदिग्घ हालत में बरामद किया गया है. मृतक की पहचान लावागाई निवासी स्वर्गीय लेदा खान के पुत्र मुकबिल खान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मुकबिल नमाज पढ़ने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच किसी ने बगीचा में मुकबिल के शव होने के बारे में उसके घरवालों को सूचना दी.
मामले की जानकारी कुडू थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिजनों का बयान भी लिया गया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मुकबिल ने आखिर आत्महत्या क्यों की. यह मामला हत्या का या फिर आत्महत्या का इस पर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.