लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव का रहने वाला ग्रामीण विगत 3 दिनों से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन ग्रामीण का कोई पता नहीं चल पा रहा था. अचानक से बुधवार को ग्रामीण का शव खेत में बरामद हुआ. खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
क्या है पूरा मामला
भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी बुधवा उरांव के पुत्र इलियास उरांव का शव बुधवार को कुम्हरिया गांव के कोरमें ढोढहा स्थित खेत से बरामद हुआ है. इलियास 3 दिन पहले घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन इलियास का कोई पता नहीं चल पा रहा था.
इसी बीच खेत में काम कर रहे किसानों ने शव देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिय. घरवालों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर इलियास खेत तक कैसे पहुंचा और उसे क्या हुआ था. हालांकि पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. पुलिस ने फिलहाल यूडी के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पलामू के पश्चिमी भाग से टीएसपीसी का सफाया, टॉप कमांडर गिरेंद्र गिरफ्तार
लोहरदगा में खेत में ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. यह मामला लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मौत की वजह को लेकर असमंजस की स्थिति में है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.