लोहरदगा: कहते है कि रक्तदान महादान है. रक्तदान से बढ़कर कोई मानवीय सेवा नहीं है. रक्तदान को लेकर आगे आने वाले लोगों को हमेशा सम्मान दिया जाता है. ऐसे ही लोहरदगा जिले में रक्तदाताओं की फौज खड़ी है. यहां के युवा रक्तदान के लिए आतुर नजर आते हैं. आधा दर्जन की संख्या में यहां पर ऐसे ग्रुप का संचालन होता है, जिसके सदस्य सिर्फ रक्तदान के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. लोहरदगा जैसे छोटे से जिले में इमरजेंसी केयर जैसे रक्तदान ग्रुप के माध्यम से पूरे झारखंड में खून की कमी को पूरा करने का एक अनूठा प्रयास किया जाता है.
ये भी पढे़ं- श्मशान घाट पर कब्जा कर रहे जमीन दलालों का ग्रामीणों ने किया विरोध, हथियार के साथ काम कर रहे मजदूरों को खदेड़ा
रक्तदान को लेकर है तत्पर हैं युवा
इमरजेंसी केयर संस्था के माध्यम से साल 2015 से लगातार रक्तदान किया जा रहा है. अब तक हजारों यूनिट रक्तदान किया जा चुका है. सैकड़ों लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया है. इसके अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी, जय श्री राम समिति के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा साथी भी लगातार रक्तदान के लिए आगे नजर आते हैं. रक्तदान को लेकर यहां के युवाओं में दूसरों की सेवा करने के लिए एक अलग ही जज्बा यहां देखने को मिलता है.