झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन विधेयक पर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: बीजेपी - बीजेपी का कांग्रेस पर वार

लोहरदगा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने सीएए को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. कानून में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका विरोध किया जाए.

BJP target Congress
सीएए को लेकर कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Jan 1, 2020, 1:20 PM IST

लोहरदगाः बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा का कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. प्रदीप वर्मा लोहरदगा के बीजेपी कार्यालय में सीएए को लेकर अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि कानून में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका विरोध किया जाए. यह भारत में आए हुए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने को लेकर एक पहल है. इससे न तो मुस्लिम समुदाय के लोगों को खतरा है और न ही यह देश को तोड़ने की कोई साजिश है. जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों को भड़का कर देश में भयावह माहौल तैयार कर रही है.

देखें पूरी खबर

प्रदीप वर्मा का कहना है कि मानवीय मूल्यों की रक्षा को लेकर यह संशोधन किया गया है. कांग्रेस पार्टी देश में अस्थिरता पैदा करते हुए अल्पसंख्यकों का मत अपने पक्ष में करने की साजिश कर रही है. शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए यह कानून बनाया गया है. राम काल में भी शरणार्थियों को नागरिकता देने का जिक्र आता है. घुसपैठियों के साथ कड़ा रुख अपनाने को लेकर इस कानून में संशोधन की जरूरत थी. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि देश में आने वाले शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए. इस्लामिक देशों में लोगों के साथ काफी शोषण होता है. हिंदू सिर्फ भारत को ही अपना घर मान सकता है.

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है, जबकि इससे मुस्लिमों को कोई भी खतरा नहीं है. हम जन जागरण के माध्यम से सबको नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में बताने की कोशिश कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक के प्रावधानों को इंटरनेट पर भी आसानी से पढ़ा जा सकता है. पहले देश में 11 साल रहने के बाद ही किसी को नागरिकता मिलती थी. अब इस संशोधन के बाद नागरिकता को लेकर आवेदन देने वाले व्यक्ति को बस यह प्रमाणित करना होगा कि वह 5 साल से भारत में रह रहा है.

ये भी पढ़ें-नए साल के जश्न में सड़कों पर पुलिस का पहरा, हर किसी पर पैनी नजर

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियां देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. प्रदीप वर्मा ने झारखंड सरकार पर पत्थलगड़ी के मामलों को वापस लिए जाने के फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने कभी भी पत्थलगड़ी का विरोध नहीं किया है. पत्थलगड़ी हमारी प्राचीन परंपरा रही है, हम पत्थलगड़ी का विरोध नहीं करते, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों का विरोध करते हैं. हर सरकार की अपनी सोच होती है. अपने काम करने के तरीके होते हैं. हेमंत सरकार क्या कर रही है और क्या सोच रही है, इससे भारतीय जनता पार्टी को कोई भी सरोकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details