झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर झारखंड सरकार नहीं है गंभीर, मुख्यमंत्री करें पद का त्यागः गंगोत्री गुजूर - पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर

लोहरदगा के भंडरा में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा तक की मांग कर दी है.

1
1

By

Published : Jan 20, 2022, 11:16 AM IST

लोहरदगा: जिले में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर राजनीतिक भूचाल आ चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला बोल दिया है. घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार पर कानून व्यवस्था को हासिये पर ले जाने का आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री से इस्तीफे तक की मांग कर दी गई है. सामूहिक दुष्कर्म की घटना लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में हुई थी. हालांकि पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मुख्यमंत्री को त्याग देना चाहिए पद:भंडरा में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर लोहरदगा पहुंची मांडर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. गंगोत्री कुजूर ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. आज आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. जिस तरह की घटना भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले में सरकार को नैतिकता के साथ जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को अभी तक संपूर्ण सुरक्षा भी उपलब्ध नहीं कराई गई है. जबकि दुष्कर्म पीड़िता मानसिक रूप से परेशान और शारीरिक रूप से बीमार भी है. इसके बावजूद इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राज्य में सरकार आम आदमी को सुरक्षा देने में सक्षम साबित नहीं हुई है. चारों ओर अपराध हो रहे हैं. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. वर्तमान में जिस विधायक का यह विधानसभा क्षेत्र है, वह कभी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाते तक नहीं है. पीड़िता का उन्होंने हाल-चाल तक नहीं लिया है.


लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर सवाल उठा दिया है. सरकार को सुरक्षा दे पाने में अक्षम करार दिया है. साथ ही नैतिकता के साथ इस्तीफा देने की मांग भी की है. भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है. मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details