लोहरदगाः जिले के बीएस कॉलेज मैदान में 21 नवंबर को देश के गृह मंत्री और भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा कि आजसू और भाजपा ने मिलकर काफी समय तक झारखंड के विकास में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों पार्टियां विकास में फिर एक बार मिलकर काम करेंगी.
भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी सोच और तरीके के अनुसार प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. हर दल की अपनी इच्छा होती है कि वह किसी विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी को उतारकर चुनावी मैदान में भाग्य आजमाए, इसमें बुरा क्या है. दीपक प्रकाश ने सरयू राय का टिकट काटे जाने के मामले में कहा कि सरयू राय का टिकट कटना केंद्रीय नेतृत्व का फैसला था. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को मतगणना के परिणाम आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगा.