झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने किया खुला इशारा, आजसू के साथ फिर हो सकता है रिश्ता मजबूत, दुश्मनी नहीं है स्थाई - बीजेपी का गठबंधन को लेकर बयान,

21 नवंबर को होने वाले अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा और आजसू के गठबंधन में आई खटास पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच आई खटास स्थाई नहीं है.

तैयारियों का जायजा लेते दीपक प्रकाश

By

Published : Nov 19, 2019, 8:26 PM IST

लोहरदगाः जिले के बीएस कॉलेज मैदान में 21 नवंबर को देश के गृह मंत्री और भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने साफ तौर पर कहा कि आजसू और भाजपा ने मिलकर काफी समय तक झारखंड के विकास में योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दोनों पार्टियां विकास में फिर एक बार मिलकर काम करेंगी.

देखें पूरी खबर

भाजपा के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी सोच और तरीके के अनुसार प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. हर दल की अपनी इच्छा होती है कि वह किसी विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी को उतारकर चुनावी मैदान में भाग्य आजमाए, इसमें बुरा क्या है. दीपक प्रकाश ने सरयू राय का टिकट काटे जाने के मामले में कहा कि सरयू राय का टिकट कटना केंद्रीय नेतृत्व का फैसला था. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को मतगणना के परिणाम आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-5 साल में 3 गुना बढ़ी सुदेश महतो की सालाना आमदनी, 2014 के हलफनामे में दिखाई थी 44.04 लाख रुपये अब है 1.53 करोड़

गौरतलब है कि झारखंड राज्य के गठन से पहले और उसके बाद भाजपा और आजसू के बीच के रिश्तों ने गठबंधन की नई तस्वीर प्रस्तुत की थी. हालांकि इस बार के चुनाव में भाजपा और आजसू के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खटास देखी जा रही है. इसी बीच एक बार फिर भाजपा ने खुले तौर पर इशारा किया है कि आजसू के साथ उसकी दुश्मनी स्थाई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details