झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी में शोक की लहर, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक - रामकुमार पाहन

भाजपा के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने शोक सभा का आयोजन करते हुए पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर शोक जताया.

शोक सभा

By

Published : Aug 24, 2019, 7:08 PM IST

लोहरदगाः भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भाजपा में शोक की लहर है. भारतीय जनता पार्टी के जिला कमेटी सहित विभिन्न कमेटियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

देखें पूरी खबर

भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की शोक सभा
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से पार्टी सदस्य शोकाकुल है. लोहरदगा जिला परिसदन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और खिजरी विधानसभा से विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य नेताओं ने शोक सभा का आयोजन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मौन रखकर निधन पर शोक जताया.

यह भी पढ़ें- पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या मामले में, AJSU ने सरकार और प्रशासन से गहराई से जांच की मांग की
अरुण जेटली भाजपा के आधार स्तंभ थे
विधायक रामकुमार पाहन ने अरुण जेटली के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि अरुण जेटली भाजपा के आधार स्तंभ थे. उनके निधन से पार्टी को काफी क्षति हुई है और वह उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. भाजपा में उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. इस शोक सभा में एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव सहित अन्य नेताओं की भी उपस्थिति रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details