झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, राज्यसभा और लोकसभा सांसद हुए शामिल - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया है (BJP protest against Hemant Sarkar). इस प्रदर्शन के माध्यम से हेमंत सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प भी लिया गया. प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राज्यसभा सांसद समीर उरांव और लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत (MP Sudarshan Bhagat) की उपस्थिति भी रही. कार्यकर्ता आक्रोश पूर्ण रैली के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे थे.

BJP protest against Hemant Sarkar in Lohardaga
BJP protest against Hemant Sarkar in Lohardaga

By

Published : Nov 23, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:41 PM IST

लोहरदगा: जिले में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया है (BJP protest against Hemant Sarkar). लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली गई. इसके बाद डीसी कार्यालय के समक्ष जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव (MP Sameer Oraon) और लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत भी शामिल हुए. भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

ये भी पढ़ें-खूंटी में बीजेपी ने निकाली आक्रोश रैली, सांसद संजय सेठ ने कहा- राज्य में अली बाबा चालीस चोर की सरकार


हेमंत सरकार हटाओ का गूंजा नारा:भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन के दौरान हेमंत सरकार निशाने पर रही. हेमंत सरकार हटाओ का नारा गूंज रहा था. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार ढंग से प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. भ्रष्टाचार में लिप्त हेमंत सरकार इस्तीफा दो. हेमंत सरकार होश में आओ आदि नारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था. पार्टी कार्यकर्ता और नेता आक्रोश पूर्ण रूप से प्रदर्शन करते हुए नजर आए.

देखें वीडियो

प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही. हालत ऐसी थी कि डीसी कार्यालय के मुख्य गेट से अंदर तक भाजपा कार्यकर्ता चले आए. जबकि मुख्य द्वार पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. खुद डीएसपी परमेश्वर प्रसाद मौजूद थे. इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ता अंदर घुस गए. हालांकि बाद में समझा-बुझाकर उन्हें वहीं पर रोक दिया गया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश नजर आ रहा था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया. राज्यसभा और लोकसभा सांसद ने भी हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की.

Last Updated : Nov 23, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details