लोहरदगा: झारखंड की हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने आंदोलन छेड़ रखा है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से लोहरदगा डीसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार की पोल खोली गई. इस दौरान राज्य सरकार पर आम जनमानस को भ्रमित करने और धोखे में रखकर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप भी लगाया गया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री उरांव भी मौजूद रहीं. इस दौरान राज्य सरकार के क्रियाकलाप को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया.
BJP ने राज्य सरकार के खिलाफ बोला हमला, लगाए कई आरोप - लोहरदगा में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बीजेपी ने राज्य सरकार के क्रियाकलापों को लेकर पोल खोलो अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में लोहरदगा में बीजेपी नेताओं ने डीसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. भाजपा ने राज्य सरकार पर आदिवासियों के साथ धोखा करने और जनता से किए गए वादों को भुलाने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें-फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था देख भड़के CM सोरेन, उपाधीक्षक को लगाई फटकार
राज्यपाल के नाम सौंपा मांग पत्र
प्रदर्शन के दौरान अन्य नेताओं ने कहा कि वर्तमान की महागठबंधन की सरकार ने झारखंड के आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन की रक्षक बनने का वादा चुनाव से पूर्व किया था, लेकिन वह अपने वादे के विपरीत उन्हें जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने और उसे पूंजीपतियों को देने में तुली हुई है. केंद्रीय कानून पैसा का भी घोर उल्लंघन किया जा रहा है. धरना-प्रदर्शन के दौरान कई भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राज्यपाल के नाम पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया.