झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में करेंगे जनसभा, तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ता - झारखंड न्यूज

प्रधानमंत्री की जनसभा में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. पार्टी कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि पीएम के अलावा योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव भी लोहरदगा संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे.

पीएम मोदी के जनसभा की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

By

Published : Apr 21, 2019, 7:48 PM IST

लोहरदगाः जिले में पीएम मोदी की जनसभा आगामी 24 अप्रैल को होगी. इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पूरी जोश से तैयारियों में जुटे हैं.

पीएम मोदी के जनसभा की तैयारियों में जुटे पार्टी कार्यकर्ता

हालांकि लोगों को पीएम का भाषण कई माध्यमों के जरिए सुनने को मिलेगा. बीजेपी के लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लोहरदगा के एक निजी होटल में हुई. राज्यसभा सांसद समीर उरांव की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.

ये भी पढे़ं-लालू यादव को जहर देकर मारना चाहती है सरकार: राबड़ी देवी

राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसका काफी प्रभाव भी देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का भी कार्यक्रम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details