लोहरदगाः जिले में पीएम मोदी की जनसभा आगामी 24 अप्रैल को होगी. इसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पूरी जोश से तैयारियों में जुटे हैं.
हालांकि लोगों को पीएम का भाषण कई माध्यमों के जरिए सुनने को मिलेगा. बीजेपी के लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को लोहरदगा के एक निजी होटल में हुई. राज्यसभा सांसद समीर उरांव की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई है.