झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे लोहरदगा, फूंकेंगे बिगुल - BJP National Executive President JP Nadda

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान वो जिला स्तरीय शक्ति केंद्र सम्मेलन में बूथ समिति के कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. जेपी नड्डा 31 अगस्त को मेदिनीनगर और ईटखोरी में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे लोहरदगा

By

Published : Aug 30, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 4:15 PM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. जेपी नड्डा का लोहरदगा में यह पहला कार्यक्रम है. इसके साथ ही जेपी नड्डा झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का बिगुल भी फुकेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित कई नेता मौजूद हैं.

लोहरदगा में जिलास्तरीय शक्ति केंद्र सम्मेलन में बूथ समिति के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जेपी नड्डा 31 अगस्त को मेदिनीनगर और ईटखोरी में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वो चतरा, गुमला और पलामू के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 31 अगस्त शाम को वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें-दहेज की बलि चढ़ी नई नवेली दुल्हन! 3 महीने पहले ही हुई थी शादी

जेपी नड्डा दो दिनों के अपने व्यस्त दौरे में संगठन में धार फूंकने की कोशिश करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीेजेपी के केंद्रीय नेता झारखंड में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिए पहुंचने लगे हैं.

Last Updated : Aug 30, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details