झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने झारखंड सरकार पर बोला हमला, कहा- देशद्रोह को बढ़ावा दे रही है हेमंत सरकार - Public awareness campaign in Lohardaga

लोहरदगा में बीजेपी ने एक बैठक की, जिसमें जन जागरण अभियान को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर कई आरोप लगाए.

BJP meets in Lohardaga
बीजेपी ने झारखंड सरकार पर बोला हमला

By

Published : Jan 10, 2020, 8:03 PM IST

लोहरदगा: बीजेपी ने जन जागरण अभियान को लेकर एक बैठक की, जिसमें कई बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी अनुसुचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि जिस तरह से बड़े-बड़े वायदे कर हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का काम किया, उसके बाद अब सरकार लोगों को लुभाने को लेकर उन्हें बरगलाने का भी काम कर रही है. देशद्रोह जैसे मामलों को लेकर सरकार का फैसला निंदनीय है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल के समय में हेमंत सोरेन सरकार ने काम किया है, उससे स्पष्ट है कि यह सरकार देशद्रोह को बढ़ावा देने के साथ-साथ उग्रवाद और आतंकवाद को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा में कांग्रेस ने निकाला विजय जुलूस, मंत्री रामेश्वर उरांव ने जनता को कहा शुक्रिया

बिंदेश्वर उरांव ने बताया कि बीजेपी सरकार में आतंकवाद और उग्रवाद पर लगाम लगा था, लेकिन हाल के समय में हेमंत सोरेन सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में फिर एक बार उग्रवाद को संरक्षण मिल रहा है.

बिंदेश्वर उरांव ने जन जागरण अभियान के मकसद की जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दल के नेता और कार्यकर्ता लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है. देश में अशांति का माहौल कायम किया जा रहा है. प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, जबकि लोगों को ठीक तरीके से नागरिकता संशोधन कानून का मतलब भी अभी समझ में नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details