लोहरदगा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. बीजेपी नेता रघुवर दास का लोहरदगा के हिरही, कुजरा, भोक्ता बगीचा जाने का कार्यक्रम था. इससे पहले ही रघुवर दास को लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में शंख नदी मोड़ के पास जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिसकी वजह से रघुवर दास घटनास्थल पर नहीं जा सके.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का तंज, कहा- रघुवर आएं और खाना खाकर जाएं, यहां राजनीति करने नहीं देंगे
रघुवर दास का लोहरदगा दौराःलोहरदगा में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रघुवर दास ने राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सांप्रदायिक मामलों को लेकर राज्य सरकार उदासीन है. रघुवर दास ने कहा कि वह सीधा आरोप लगा रहे हैं कि यहां के मंत्री और राज्यसभा सदस्य राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को संरक्षण दे रहे हैं.
लोहरदगा में पूर्व सीएम रघुवर दास ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने प्रशासन से भी कहा कि दोनों समुदाय के चार-चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए प्रशासन महज खानापूर्ति करने का काम ना करे बल्कि निष्पक्ष रूप से जांच कर कार्रवाई करे. रघुवर दास ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव का बिना नाम लिए पलटवार करते हुए कहा कि वो यहां पर राजनीति करने के लिए नहीं आए हैं बल्कि पीड़ितों का हाल जानने के लिए आए हुए हैं.
लोहरदगा में रघुवर दास ने राज्यसभा सांसद और मंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र विरोधी और समाज विरोधी ताकतों को संरक्षण देने का काम किया है. सरकार पूरे मामले को लेकर सरकार कमिटी का गठन कर जांच कराए. उन्होंने बताया कि जो बातें उन्हें पता चली है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पूरा घटनाक्रम प्रायोजित था.