लोहरदगा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध के बाद अब बीजेपी ने भी लोगों को इस कानून से रूबरू कराने का फैसला ले लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस कानून के बारे में बताना शुरु कर दिया है.
लोहरदगा शहरी क्षेत्र में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद्र प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमोहन राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-एक घर और दुकानों तक पहुंच कर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी. बेजीपी नेता ने इस दौरान लोगों से कहा कि यह कानून किसी भी स्थिति में भारतीय नागरिकों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने बताया कि इस कानून को लेकर विपक्ष लोगों को बरगला रही है.