झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA को लेकर घर-घर पहुंच रही बीजेपी, जनता को बता रहे कानून का महत्व - लोहरदगा में बीजेपी का डोर टू डोर कैंपेन

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू करने को लेकर दो टूक में कह दिया है, कि किसी भी हालात में यह कानून लागू होगा. लोहरदगा में बीजेपी नेताओं ने जनता को घर-घर जाकर यह समझाना शुरु कर दिया है कि, यह कानून भारतीय नागरिकों के हित में लाया गया है.

BJP is telling the importance of CAA to people in Lohardaga
CAA को लेकर घर-घर पहुंच रही बीजेपी

By

Published : Jan 12, 2020, 8:42 PM IST

लोहरदगा: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में हो रहे विरोध के बाद अब बीजेपी ने भी लोगों को इस कानून से रूबरू कराने का फैसला ले लिया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस कानून के बारे में बताना शुरु कर दिया है.

देखें पूरी खबर

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद्र प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमोहन राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-एक घर और दुकानों तक पहुंच कर लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी. बेजीपी नेता ने इस दौरान लोगों से कहा कि यह कानून किसी भी स्थिति में भारतीय नागरिकों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने बताया कि इस कानून को लेकर विपक्ष लोगों को बरगला रही है.

इसे भी पढ़ें:-बीजेपी ने झारखंड सरकार पर बोला हमला, कहा- देशद्रोह को बढ़ावा दे रही है हेमंत सरकार

बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजमोहन राम ने लोगों से कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह कानून भारत के नागरिकों को अधिकार देता है. उन्होंने बताया कि घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए यह कानून लाया गया है, इस कानून से किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details