लोहरदगाः झारखंड विधानसभा का चुनावी पारा चढ़ने लगा है. उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान अब अपने चरम की ओर बढ़ रहा है. आम मतदाताओं के साथ-साथ विशिष्ट वर्ग के मतदाता भी अपने मताधिकार को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने अपने पूरे परिवार के साथ मत्स्य कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है.
मतदाता हैं भाजपा के साथ
मतदान करने के बाद सुखदेव भगत ने कहा कि इस बार निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं. जहां भी वह जा रहे हैं वहां लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. भाजपा निश्चित रूप से इस बार जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास को गति देने के लिए मतदाताओं ने भाजपा का साथ देने का मन बना लिया है. सुखदेव भगत मतदान करने के बाद पूरे उत्साह और आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे. सुखदेव भगत ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की. उनके साथ नगर परिषद की अध्यक्ष और उनकी पत्नी अनुपमा भगत भी मौजूद थी.