झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम से लेकर खास लोग पहुंच रहे मतदान केंद्र, सुखदेव भगत ने डाला वोट, कहा- जनता भाजपा के साथ

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. लोहरदगा से भाजपा प्रत्याशी सुखदेव भगत ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर मत डाला. इस दौरान वे काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ खड़ी है. वहीं, उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की.

Sukhdev Bhagat cast vote
कतार में खड़े सुखदेव भगत

By

Published : Nov 30, 2019, 1:58 PM IST

लोहरदगाः झारखंड विधानसभा का चुनावी पारा चढ़ने लगा है. उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान अब अपने चरम की ओर बढ़ रहा है. आम मतदाताओं के साथ-साथ विशिष्ट वर्ग के मतदाता भी अपने मताधिकार को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत ने अपने पूरे परिवार के साथ मत्स्य कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

देखें पूरी खबर

मतदाता हैं भाजपा के साथ
मतदान करने के बाद सुखदेव भगत ने कहा कि इस बार निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं. जहां भी वह जा रहे हैं वहां लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. भाजपा निश्चित रूप से इस बार जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास को गति देने के लिए मतदाताओं ने भाजपा का साथ देने का मन बना लिया है. सुखदेव भगत मतदान करने के बाद पूरे उत्साह और आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे. सुखदेव भगत ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की. उनके साथ नगर परिषद की अध्यक्ष और उनकी पत्नी अनुपमा भगत भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में दांव पर बीजेपी के मंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक की साख

मतदान के बाद सुखदेव भगत आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत और भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया. सुखदेव भगत ने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details