लोहरदगाः जिले में बीजेपी के कुडू प्रखंड के जिमा पंचायत के चटकपुर बूथ अध्यक्ष रतनू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात देर रात उस समय अंजाम दिया गया जब रतनू महतो अपने घर में सोए हुए थे. इसी दौरान एक नकाबपोश अपराधी ने घर में घुसकर उनको गोली मार दी. गोली लगने से घायल बूथ अध्यक्ष को इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स ले ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या - जिमा पंचायत के चटकपुर बूथ
लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रतनू महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बूथ अध्यक्ष को घर में सोते वक्त गोली मारी गई है. कुडू अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के दौरान बूथ अध्यक्ष की मौत हो गई है.
![लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या bjp-booth-president-shot-dead-in-lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15232724-thumbnail-3x2-golii.jpg)
ये भी पढ़ें: -बजरंग दल के खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सोनी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश: हत्या की सूचना मिलने के साथ ही कई भाजपा कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं में पूरे घटना को लेकर काफी आक्रोश है. हालांकि आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच चल रही है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.