लोहरदगा:जिले में पुलिस को एक सिर कटी लाश मिली है. लाश के धड़ से सिर गायब है. हालांकि, शव की पहचान हो चुकी है, लेकिन शव का सिर कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस आसपास के पूरे इलाके को खंगाल रही है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद का दावा- झारखंड में दोबारा बनाएंगे सरकार, कहा- बाबूलाल मरांडी का सपना, सपना ही रह जाएगा
जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के पझरी सियार टोली मोड़ के पास से वृद्ध का सिर कटी लाश बरामद किया गया है. उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह पिछले शुक्रवार से लापता था. शव की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के धोबाली गांव निवासी जूबी उरांव के रूप में हुई है. जूबी उरांव पिछले शुक्रवार को सब्जी खरीदने के लिए भंडरा बाजार आया हुआ था. इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.
सिर को पुलिस कर रही तलाश: इसी बीच सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है. जिसका सिर नहीं है. इसके बाद भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. शव के सिर को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, पुलिस को इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एक दशक पहले भी इसी तरह से इसी स्थान पर एक शव बरामद किया गया था. जिसकी गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है. उस समय भी शव का सिर बरामद नहीं हुआ था. एक बार फिर उसी स्थान पर एक सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है.