लोहरदगा: विख्यात भजन गायिका और प्रवचनकर्ता जया किशोरी का जिले में कार्यक्रम होने जा रहा है. झारखंड में उनका यह पहला कार्यक्रम होगा. उनका यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 दिसंबर तक लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित होगा. कार्यक्रम राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ-साथ साहू परिवार और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःदेसी इंजीनियर के रूप में पूरन उरांव ने बनाई पहचान, जुगाड़ से बने सामानों को खूब कर रहे पसंद लोग
झारखंड सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल
विख्यात भजन गायिका और प्रवचनकर्ता जया किशोरी के लोहरदगा के ललित नारायण स्टेडियम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जोरों से तैयारियां की गई हैं. प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पूरे शहर में होर्डिंग्स लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के तीन मंत्रियों का लगभग आना तय हो चुका है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि प्रशासनिक और पुलिस के स्तर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. आयोजन समिति द्वारा भी इसे लेकर कोई घोषणा अब तक नहीं की गई है.
आज से लोहरदगा में बहेगी भक्ति की धारा, भजन गायिका और प्रवचनकर्ता जया किशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम - लोहरदगा न्यूज
लोहरदगा में प्रख्यात भजन गायिका और प्रवचनकर्ता जया किशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जो 17 दिसंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के कई मंत्रियों के हिस्सा लेने की संभावना है.
![आज से लोहरदगा में बहेगी भक्ति की धारा, भजन गायिका और प्रवचनकर्ता जया किशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम bhajan singer and preacher jaya kishori three day program in lohardaga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13910256-602-13910256-1639545950043.jpg)
कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता और डॉ. रामेश्वर उरांव के शामिल होने की बात कही जा रही है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस-प्रशासन के वरीय पदाधिकारी जुटे हुए हैं. साथ ही स्थानीय तौर पर भी कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में जुट चुके हैं. कार्यक्रम ललित नारायण स्टेडियम में आज दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा. इसी तरह से 16 और 17 दिसंबर को भी कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर तमाम उपाय सहित अन्य बातों का ख्याल रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर भव्यता अभी से ही नजर आ रही है. भव्य पंडाल का निर्माण किया जा चुका है. तमाम तैयारियों को लगभग अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है.