लोहरदगा: सोमवार को बेल्जियम के विद्यार्थियों का दल लोहरदगा पहुंचा. लोहरदगा के लिवेंस एकेडमी विद्यालय में पहुंचने के बाद बेल्जियम के विद्यार्थियों का दल जिले के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करने के उपरांत लोहरदगा के उपायुक्त आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियदर्शी आलोक से भी मिला.
विद्यार्थिओं ने साझा किया अनुभव
24 विद्यार्थी और 4 शिक्षकों के इस दल ने लोहरदगा की संस्कृति, सभ्यता, अपराध की स्थिति, यातायात की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. साथ ही लोहरदगा के प्राकृतिक वातावरण, यहां के मौसम, यहां के लोगों और यहां की जायकेदार भोजन के बारे में भी अपनी राय दी. बेल्जियम के विद्यार्थियों के दल ने उपायुक्त कार्यालय स्थित सभा कक्ष में डीसी आकांक्षा रंजन और एसपी प्रियदर्शी आलोक से मुलाकात करते हुए न सिर्फ अपने अनुभवों को साझा किया, बल्कि यह भी बताया कि बेल्जियम में वे किस प्रकार से रहते है. वहां के हालात कैसे है और यहां कर उन्हें कैसा लग रहा है.
ये भी देखें-नक्सल अभियान में बेहतर काम करने वालों को किया गया सम्मानित, शहीद नीरज छेत्री को मरणोपरांत मिला सम्मान
लिवेंस एकेडमी विद्यालय के विद्यार्थी हैं सभी
विद्यार्थियों के दल ने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वे बेल्जियम के ब्रसेल्स स्थित क्लीन सेमिनारे स्कूल के विद्यार्थी है. लिवेंस एकेडमी विद्यालय के एजुकेशनल एंड कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत झारखंड के दौरे पर है. वे यहां के अलावा भारत के कई हिस्सों में भी जाएंगे. क्लीन सेमिनार स्कूल वही स्कूल है, जहां 19वीं शताब्दी के मध्य में धर्म प्रचारक और शिक्षाविद फादर कांस्टेंस लिवंस पढ़ा करते थे.