लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गुरुवार को लोहरदगा पहुंचेंगे. बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सभी कार्यक्रम पार्टी स्तर के हैं. इन कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को संगठित करने को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे. बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में डीजीपी ने की अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- नक्सलियों को देंगे माकूल जवाब
कार्यकर्ता करेंगे स्वागत, सम्मेलन में लेंगे भाग
भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बाबूलाल मरांडी गुरुवार की सुबह 10 बजे रांची से सड़क मार्ग से लोहरदगा के लिए चलेंगे. सुबह 11:00 बजे कुडू के मराडीह वीर शिवाजी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद कुडू प्रखंड के दीनदयाल भवन में कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी का स्वागत करेंगे. जबकि लोहरदगा के शंख नदी मोड़ में 11:45 में कार्यकर्ताओं की ओर से बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया जाएगा.