लोहरदगाः जिले के कुडू प्रखंड अंतर्गत सलगी स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. नक्सलवाद विपक्ष की देन वाले रघुवर दास के बयान पर बाबूलाल मरांडी बिफर उठे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि क्या 5 साल तक रघुवर दास की सरकार झाल बजा रही थी.
झारखंड में नक्सलवाद गंभीर समस्या
बाबूलाल मरांडी ने सवाल करते हुए कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए रघुवर दास सरकार ने क्या किया. सरकार ने सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास कहते हैं कि झारखंड में नक्सलवाद खत्म हो चुका है, जबकि उनके तमाम दावों का चुनाव आयोग पोल खोल कर रख दिया है. झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के समय ही 5 चरणों में चुनाव कराने के चुनाव आयोग के आदेश से ही स्पष्ट हो गया था कि झारखंड में नक्सलवाद आज भी एक गंभीर समस्या है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता टुन्ना पांडे ने की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात, कहा- नहीं हुई कोई राजनीतिक बात