लोहरदगा: जिले में सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. सहायक पुलिसकर्मियों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत काला बिल्ला लगाकर अपना काम करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. यदि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो एक दिवसीय सामूहिक अवकाश के अलावे यह अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे. इसके अलावा राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के घेराव का भी कार्यक्रम है.
नियमितीकरण और मानदेय बढ़ोतरी की है मांगसहायक पुलिसकर्मियों की मांग नियमितीकरण और मानदेय बढ़ोतरी की है. सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि वर्ष 2017 में उन्हें अनुबंध पर नियुक्त किया गया था. पूरे राज्य में 2,500 सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हुई थी. कहा गया था कि 3 साल के अनुबंध के कार्य के बाद उन्हें सीधे आरक्षी के रूप में नियुक्त किया जाएगा, पर अब तक इस दिशा में ना तो कोई आश्वासन दिया गया है और ना ही कोई पहल हो पा रही है.
ये भी पढ़ें-सीएम ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं, कहा- शिक्षक तय करें कल का भारत कैसा हो
भविष्य को लेकर चिंतित हैं
उन्होंने अपनी मांगों से सरकार का ध्यान पहले भी आकृष्ट कराया है. इसके बावजूद अभी तक इस ओर कोई पहल नहीं हुई है. अनुबंध विस्तार को लेकर भी कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है. वह 3 साल अनुबंध में काम कर चुके हैं. अब सरकार को उनका भविष्य देखते हुए उन्हें नियमित करने के साथ-साथ मानदेय बढ़ोतरी भी करनी चाहिए. फिलहाल वे मात्र 10 हजार रुपए महीने में काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगा है. वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. यदि सरकार ने कोई पहल नहीं की तो आने वाले समय में उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा.