झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो - jharkhand vidhansabha chunaav

आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर लोहरदगा की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत से साझा किया है. आम लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बाल विकास परियोजना, जनसंख्या नियोजन आदि को लेकर कदम उठाने की मांग की है.

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो

By

Published : Sep 20, 2019, 1:16 PM IST


लोहरदगा: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर लोहरदगा विधानसभा सीट की जनता ने अपना मेनिफेस्टो ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. आम लोगों ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बाल विकास परियोजना, जनसंख्या नियोजन आदि को लेकर कदम उठाने की मांग की है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से जो समस्याएं हो रही हैं उसे देखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव की उम्मीद की है. लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने रोजगार और बिजली को लेकर भी ध्यान देने की बात कही है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी

जनता का मेनिफेस्टो:

⦁ हॉस्पिटल का निर्माण
⦁ रोजगार की व्यवस्था
⦁ जनसंख्या नियंत्रण कानून
⦁ बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था

⦁ मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता
⦁ सड़कों का निर्माण
⦁ बेहतर शिक्षा की व्यवस्था

⦁ अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति
⦁ समुचित पेयजल व्यवस्था
⦁ स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बोकारो विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो

ईटीवी भारत से आम लोगों ने अपना मेनिफेस्टो बताते हुए कहा कि यहां पर बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने और सालों से जड़वत समस्याओं को दूर करने की जरूरत है. लोगों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अधिक सुधार की जरूरत बताई है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा की बदहाली तो है ही माध्यमिक शिक्षा की बदहाल स्थिति ने भी लोगों को चिंतित कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है.
सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महज रेफरल की भूमिका में रह गए हैं. बाइपास सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिले में एकमात्र कॉलेज की स्थिति भी बदहाल है. जनसंख्या नियोजन जैसे मुद्दों को लेकर कोई गंभीरता नहीं है. यहां पर बॉक्साइट आय का मुख्य जरिया होने के बावजूद लोगों के पास रोजगार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details