झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पहुंचे विधानसभा समिति के सदस्य, अधूरे सरकारी भवनों को तैयार कराने के दिए निर्देश - लोहरदगा में नया सामाहरणालय भवन

लोहरदगा में झारखंड विधानसभा की आश्वासन एवं आवास समिति के सदस्य पहुंचे. इस दौरान समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सरकारी आवासों के निर्माण और मरम्मत सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

लोहरदगा पहुंची विधानसभा की आश्वासन और आवास समिति
लोहरदगा पहुंची विधानसभा की आश्वासन और आवास समिति

By

Published : Dec 8, 2020, 9:13 PM IST

लोहरदगा: झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति की 4 सदस्यीय टीम मंगलवार को लोहरदगा पहुंची. इस दौरान मझगांव के विधायक और समिति के सभापति निरल पूर्ति ने लोहरदगा जिला परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.

देखें पूरी खबर

अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बैठक में जिले में सरकारी आवासों के निर्माण, मरम्मत और आवंटन पर विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में समिति के सदस्यों के साथ उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल, डीडीसी अखौरी शशांक कुमार सिन्हा सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. समिति के सदस्यों की ओर से अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

पंचायत भवनों में पेयजल आपूर्ति के लिए मांगा प्रस्ताव

लोहरदगा विधानसभा की सरकारी आश्वासन और आवास समिति के सदस्यों की ओर से बैठक के दौरान लोहरदगा में नए सामाहरणालय भवन, तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण, लोहरदगा जिले में सदर अस्पताल के लिए नए भवन के निर्माण और आवासों की मरम्मत को लेकर चर्चा की गई. बैठक में उपायुक्त आवास, पुलिस अधीक्षक आवास, अनुमंडल पदाधिकारी आवास की मरम्मत पर भी चर्चा हुई है. इसके अलावा कैरो और कुडू प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के दो अधूरे भवनों को पूर्ण कराए जाने की बात भी कही गई.

समिति की ओर से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए प्रस्ताव मांगा गया. समिति के सदस्यों की ओर से छोटी-छोटी योजनाओं को पंचायत स्तर पर पूर्ण कराने को कहा गया. इसके अलावा समिति के सभापति की ओर से सरकार से अनुशंसा करने का आश्वासन भी दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details