लोहरदगा: जिले के नगर भवन में सोमवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो और एसपी प्रियंका मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की हुई. इस बैठक में रामनवमी के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि रामनवमी का त्योहार सार्वजनिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत मनाएं. सरकार के निर्देशों का पालन न करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 7 दिन चलेगा स्पेशल ड्राइव, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
बाहरियों पर होगी नजर
शांति समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गई. डीसी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले हर व्यक्ति की जांच अनिवार्य रूप से कराएं, जो लोग संक्रमित पाए जाते हैं, उनको चिन्हित करें. डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी.
अफवाह पर प्रशासन अलर्ट
बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है, जो लोग रामनवमी के दौरान अफवाह फैलाते हुए पकड़े जाएंगे, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिले में 20 अप्रैल को विशेष रूप से टीकाकरण और कोरोना जांच को लेकर शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग शामिल होंगे.