लोहरदगाः जिले में हाल के समय में वज्रपात की कई घटनाएं हुई हैं. जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई मवेशियों की भी जान गई है. वज्रपात की घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से भी झुलस चुके हैं. आए दिन वज्रपात की घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. एक और घटना सेंहा थाना अंतर्गत मेढ़ो पूर्वी टोली गांव की है जहां, वज्रपात की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई.
लोहरदगा में आसमान से बरसा कहर, वृद्ध महिला की मौत
लोहरदगा जिले के सेंहा थाना अंतर्गत मेढ़ो पूर्वी टोली गांव में एक वृद्ध महिला वज्रपात की चपेट आ गई. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के इलाके के इन 6 गांवों में नहीं होती शादियां! लोगों ने वोट बहिष्कार का लगाया बैनर
बताया जा रहा है कि सेंहा थाना अंतर्गत मेढ़ो पूर्वी टोली गांव के निवासी रामजतन भगत की पत्नी कल्याणी देवी घर के आंगन में बने छाव के नीचे बैठी हुईं थीं. तभी अचानक बारिश के साथ वज्रपात शुरू हो गई. घर के समीप ही हुए वज्रपात की चपेट में कल्याणी भी आ गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक कल्याणी अचेत होकर गिर गईं. कल्याणी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने कल्याणी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.