लोहरदगा:बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पूरे राज्य में इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है. खासकर पशुपालन विभाग को विशेष तौर पर निर्देश प्राप्त हुआ है. लोहरदगा में भी पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभागीय निर्देश प्राप्त होने के बाद पशुपालन विभाग के अधिकारी आम लोगों के लिए जरूरी निर्देश जारी कर रहे हैं. बता रहे हैं कि बर्ड फ्लू से बचना है तो क्या करना होगा.
ये भी पढ़ें-Central Team in Bokaro: बर्ड फ्लू को लेकर केंद्रीय टीम का बोकारो दौरा, कहा- पैनिक होने की जरूरत नहीं
डायरेक्टर से प्राप्त हुआ पत्र:झारखंड सरकार के पशुपालन विभाग के निदेशक से लोहरदगा जिला पशुपालन विभाग को पत्र प्राप्त हुआ है. इस पत्र के माध्यम से स्पष्ट कहा गया है कि बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने को लेकर पशुपालन विभाग को क्या कदम उठाना है. हालांकि जिले में अब तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कहीं पर भी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत भी नहीं हुई है. इसके बावजूद जिला पशुपालन विभाग राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार लोगों को जागरूक कर रहा है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनूप कुमार साफ तौर पर कहते हैं कि हमें सतर्क रहना होगा. विशेष तौर पर मुर्गियों और बतख के पालन के दौरान विशेष साफ-सफाई को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. हम जितना ज्यादा सतर्क रहेंगे, उतना ही ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं. बर्ड फ्लू की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए सतर्कता ही हमें बचा सकती है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कहीं इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो, तत्काल विभाग को सूचित करें. विभाग भी अपने स्तर से लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा कर रहा है. विभाग के स्तर से यह निर्देश प्राप्त है कि प्रतिदिन इससे संबंधित रिपोर्ट भी जाए. हम प्रतिदिन राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज रहे हैं. यदि कहीं कोई मामला सामने आता है, तो तत्काल इसकी जानकारी दी जाएगी.