झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपचुनाव में सरकारी तंत्र का हुआ दुरुपयोग, राइफल चमक रहीं और गोलियां चल रहीं, आखिर कौन दे रहा है हिम्मत- सुदेश महतो - झारखंड न्यूज

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली जीत और एनडीए प्रत्याशी की हार को लेकर राजनीति अभी खत्म नहीं हुई है. लोहरदगा में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने उपचुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है, राइफल चमकाये जा रहे हैं और गोलियां चलाई जा रही हैं.

AJSU supremo Sudesh Mahto visit to Lohardaga
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 12:31 PM IST

देखें पूरी खबर

लोहरदगा: जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने राज्य सरकार और डुमरी पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुदेश महतो ने जो कुछ भी कहा है, वह बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने राज्य सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. सुदेश महतो ने स्पष्ट रूप से कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया और उसके बाद भी वहां काफी कुछ देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- Giridih Crime News: हार के बाद आजसू नेत्री को आया वीडियो कॉल, बयां नहीं कर सकते हुआ क्या

डुमरी उपचुनाव में तंत्र का हुआ दुरुपयोग- सुदेशः आजसू पार्टी के प्रमुख और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग हुआ है. डुमरी में हालत ऐसी रही कि वहां के प्रत्याशी के साथ भी ओछी हरकत की जा रही है. राइफल चमकाया जा रहा है, गोलियां चलाई जा रही हैं और किसके इशारे पर यह सब कुछ हो रहा है लेकिन कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है.

सुदेश महतो ने कहा कि हम चुनाव नहीं हारे हैं बल्कि आंकड़ों से दूर रह गए, हम जनता के बीच रहकर लगातार काम करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि डुमरी में मुद्दे खत्म नहीं हुए हैं. सुदेश महतो ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर आगामी चुनाव की तैयारी की जा रही है. हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का भी उत्साह बढ़ाया, साथ ही चुनाव को लेकर तैयारी करने की बात कही.

सोमवार को सुदेश महतो के लोहरदगा आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सुदेश महतो लोहरदगा में आजसू पार्टी के सम्मेलन और लव-कुश जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए हैं. उनके साथ पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत, नीरू शांति भगत, केंद्रीय सचिव अरविंद यादव समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details