लोहरदगा: भाजपा और आजसू के बीच लोहरदगा विधानसभा सीट पर चल रही खींचतान के बीच सोमवार को आजसू प्रत्याशी के रूप में नीरू शांति भगत ने नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया. इसे लेकर लोहरदगा विधानसभा सीट पर अब एक अलग ही तस्वीर बन चुकी है.
सुखदेव भगत के भविष्य को लेकर उठने लगा है सवाल
नीरू शांति भगत के लोहरदगा विधानसभा सीट से नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद हाल में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुखदेव भगत के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगा है. सुखदेव भगत के भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा थी. लोहरदगा विधानसभा सीट इस वजह से भी काफी हॉट सीट बन गई थी. चुनाव मैदान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव खुद ही उतर आए हैं. अब कुल मिलाकर स्थिति यह है कि आजसू और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने जा रहा है.