झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू प्रत्याशी ने किया नामांकन, इस पार्टी के साथ हो सकता है मुकाबला - लोहरदगा विधानसभा सीट से सुखदेव भगत

नीरू शांति भगत के लोहरदगा विधानसभा सीट से नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुखदेव भगत के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगा है. उनके भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा थी. लोहरदगा विधानसभा सीट इस वजह से काफी हॉट सीट बन गई थी.

लोहरदगा विधानसभा सीट पर आजसू प्रत्याशी ने किया नामांकन

By

Published : Nov 11, 2019, 10:06 PM IST

लोहरदगा: भाजपा और आजसू के बीच लोहरदगा विधानसभा सीट पर चल रही खींचतान के बीच सोमवार को आजसू प्रत्याशी के रूप में नीरू शांति भगत ने नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया. इसे लेकर लोहरदगा विधानसभा सीट पर अब एक अलग ही तस्वीर बन चुकी है.

देखें पूरी खबर

सुखदेव भगत के भविष्य को लेकर उठने लगा है सवाल
नीरू शांति भगत के लोहरदगा विधानसभा सीट से नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद हाल में ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुखदेव भगत के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगा है. सुखदेव भगत के भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर काफी चर्चा थी. लोहरदगा विधानसभा सीट इस वजह से भी काफी हॉट सीट बन गई थी. चुनाव मैदान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव खुद ही उतर आए हैं. अब कुल मिलाकर स्थिति यह है कि आजसू और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-JMM से गठबंधन के बाद नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता, जिला कमेटी ने दिया सामूहिक इस्तीफा

सुखदेव भगत पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन-पत्र कर सकते हैं दाखिल
तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने नामांकन-पत्र दाखिल कर दिया. उनको पार्टी का सिंबल देने के लिए खुद पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो लोहरदगा पहुंचे हुए थे. लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर अब स्थिति काफी रोचक हो चली है. हालांकि, भाजपा नेता अब भी जोर लगा रहे हैं कि सुखदेव भगत को पार्टी लोहरदगा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित करे. अगर ऐसा होता है तो आगामी 13 नवंबर को सुखदेव भगत पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन-पत्र दाखिल कर सकते हैं. सभी की नजर अब भाजपा और आजसू पर आकर टिक गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details