लोहरदगा : लोहरदगा में इन दिनों सूरज आग उगल रहा है. तापमान में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. एक हफ्ते से तापमान 34 से 37 डिग्री के आसपास है. लू लगने की शिकायतें भी बढ़ रहीं हैं. इसको लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी ने लोगों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में गर्मी का शिकार हो रहे बच्चे और बुजुर्ग, डाॅक्टरों ने हीट एक्सपोजर से बचाने की दी सलाह
लोहरदगा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंभू नाथ चौधरी ने वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर लोगों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियां स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चिंतित करने वाली हैं. वर्तमान समय में हमें अपने शरीर को ठीक उसी प्रकार से पूरी तरह से ढंक कर रखना चाहिए, जिस प्रकार से हम ठंड में अपने शरीर को ढंक कर रखते हैं. सूरज की किरणों से हम अपने शरीर को जितना बचाएं, उतना ही बेहतर है. ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन ना करें तो ही बेहतर है.