लोहरदगा: खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल चार ट्रैक्टर को जब्त किया, साथ ही ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा दो कंप्रेसर मशीन को भी जब्त किया गया है. प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच चुका है.
बड़े पैमाने पर हो रहे बालू और पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन की मिल रही शिकायत पर उपायुक्त के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, सेन्हा अंचलाधिकारी हरीशचंद्र मुंडा, सेन्हा बीडीओ सच्चिदानंद महतो, पुलिस निरीक्षक केश्वर साहू, थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए मेढ़ पुल के पास एकागुड़ी पथ में बिना नंबर के अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया. चारों ट्रैक्टर को जब्त कर सेन्हा थाना में रखा गया है. साथ ही दो पत्थर तोड़ने वाले सुपर कंप्रेसर मशीन को भी जब्त किया गया है.