लोहरदगा:प्रशासन की टीम ने शनिवार की सुबह लोहरदगा मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान जेल के कैदी वार्डों की तलाशी ली गई. छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम ने गहनता से जेल की जांच की. करीब एक घंटे तक जेल में छापेमारी अभियान चला. इस दौरान डीसी ने जेलर और जेल कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं एसपी ने सुरक्षा के बिंदुओं पर जेल कर्मियों से जानकारी ली.
डीसी-एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारीः लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरे जेल परिसर की जांच की. इस दौरान कैदियों के सामान की भी जांच की गई. इसके अलावा पूरे जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया. हालांकि जेल की जांच के दौरान पैसा, खैनी सहित छोटे-मोटे समान ही बरामद हुए हैं. किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. वहीं छापेमारी के दौरान जेल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आए.
छापेमारी टीम में ये थे शामिलः छापेमारी में डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां के अलावा छापेमारी में एसडीओ अमित कुमार, डीटीओ सौरभ प्रसाद, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सदर बीडीओ प्रतिभा कुजूर, कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार, भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार, किस्को थाना प्रभारी पॉलीकार्प टोप्पो सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.