झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन सख्त, उठाए जा रहे ये कदम - लोहरदगा कोरोना अपडेट

लोहरदगा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन सख्त है. इसको लेकर डीसी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें डीसी ने कहा कि बिना मास्क पहने लोगों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही अन्य जरूरी कदम भी उठाएं,

corona infection in Lohardaga
लोहरदगा में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Jan 4, 2022, 1:41 PM IST

लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर लोहरदगा जिला प्रशासन सख्त है. इसको लेकर मंगलवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत कदम उठाएं. अगर कोई व्यक्ति प्रशासन का सहयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ेंःOmicron in Jharkhand: झारखंड में मिनी लॉकडाउन! स्कूल कॉलेज बंद, जानिए क्या-क्या खुले रहेंगे

डॉक्टर और अधिकारी हुए संक्रमित
लोहरदगा में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति बनती जा रही है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल के दो चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं. इसमें एक शिशु रोग विशेषज्ञ भी हैं. इसके साथ ही जिला निबंधन कार्यालय के सहायक निबंधन पदाधिकारी और उनके एक कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

रेलवे स्टेशन पर जांच की व्यवस्था

कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते खतरा को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. इससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 24 एक्टिव मरीज हैं. उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिना मास्क पहने लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि कोरोना जांच का दायरा बढ़ायें. इसके साथ ही लोहरदगा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में जांच की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details