लोहरदगाःकोरोना महामारी के कारण में राज्य में लॉकडाउन लागू है. इसका प्रशासन सख्ती से पालन करा है. लोहरदगा जिले में भी प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की नजर है. यदि सड़क पर बेवजह घूमते नजर आए तो खैर नहीं है. यहां पर पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है.
सड़क पर वाहन चलाने के लिए यदि पास नहीं है और कोई उचित कारण नहीं है तो फिर वाहन जब्त होना तय है, पुलिस-प्रशासन की फटकार मिलेगी सो अलग. लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त है. लापरवाह लोगों को सड़क पर ही पाठ पढ़ाया जा रहा है. अधिकारी एक-एक वाहन की जांच कर रहे हैं.
लोहरदगा जिले में हर एक वाहन की जांच की जा रही है.अधिकारी खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. अनुमंडल कार्यालय से वाहनों के लिए पास जारी किया जा रहे हैं.
उचित कारण बताने और कागजात देने के बाद ही पास निर्गत हो रहा है. ऐसे में यदि लोगों के पास पर्याप्त कारण नहीं है तो पुलिस-प्रशासन वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे रही है.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन में भी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं पोस्टमैन, चिट्ठी के अलावा पहुंचा रहे हैं अन्य सुविधाएं