झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः मोबाइल दुकान में चोरी व आगजनी की घटना पर प्रशासन में हड़कंप, DIG ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश - Mobile shop burnt by fire in Lohardaga

जिले के अलका सिनेमा हॉल परिसर स्थित मोबाइल प्रतिष्ठान फर्स्ट च्वॉइस नाम के एक दुकान में चोरी व आगजनी की घटना को प्रशासन ने अत्यंत गंभीरता से लिया है. DIG ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली.

आगजनी
आगजनी

By

Published : Apr 22, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:22 PM IST

लोहरदगाःलॉकडाउन और पुलिस की कड़ी गश्त के बावजूद लोहरदगा शहरी क्षेत्र में एक मोबाइल दुकान में आगजनी और चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस हैरान है कि इतने सख्त पहरे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती के बावजूद आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई. पुलिस के लिए चिंता का कारण यह भी है कि दुकानदार ने इस घटना को लोहरदगा में जनवरी 2020 में हुए दंगा की घटना को जोड़कर संदेह जाहिर किया है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही हैं. पूरे मामले की जांच के लिए खुद डीआईजी एवी होमकर लोहरदगा पहुंच गए हैं.

पढ़ें पूरी खबर.

हो रही छापेमारी

डीआईजी एवी होमकर ने खुद लोहरदगा पहुंचकर सबसे पहले पुलिस अधिकारियों के साथ फर्स्ट च्वाइस मोबाइल दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान में चोरी और आगजनी की घटना की बारीकी से जांच की.

इसके बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश जारी किए हैं. डीआईजी ने साफ तौर पर कहा है कि घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है.

यह भी पढ़ेंः लोहरदगा: पहले दी चोरी की घटना को अंजाम, फिर लगाई आग, वारदात सीसीटीवी में कैद

पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी प्रारंभ कर चुकी है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है.जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

लॉकडाउन के दौरान हुई घटना को लेकर पुलिस गंभीर है. घटना में शामिल कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा. डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश देते हुए तत्काल मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. इस मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी अभियान में जुटी हुई हैं. खुद एसपी प्रियदर्शी आलोक और एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details