झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शटर गिराकर कर रहे कारोबारियों पर चला प्रशासन का हंटर, दुकानों को सील कर वसूला जुर्माना

प्रतिबंध के बावजूद शहर की कई दुकानों में कारोबार जारी है. बाहर से दुकान बंद और अंदर से दुकानदारी की जा रही है. ग्राहकों को दुकान के अंदर लाकर बाहर से शटर बंद कर दिया जाता है. इससे किसी को पता भी ना चल सके कि अंदर कारोबार चल रहा है.

Administration sealed many shops in lohardaga
शटर गिराकर कर रहे कारोबारियों पर चला प्रशासन का हंटर

By

Published : May 7, 2021, 9:03 PM IST

लोहरदगा: जिले में सरकार के निर्देशों की अवहेलना को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. बार-बार चेतावनी के बावजूद दुकानदार शटर बंद करके अंदर व्यापर कर रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम ने इसको लेकर शहर के अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया और कई लोगों पर जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः ऑक्सीजन सप्लाई में खराबी से तीन की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

बाहर से दुकान बंद

प्रतिबंध के बावजूद शहर की कई दुकानों में कारोबार जारी है. बाहर से दुकान बंद और अंदर से दुकानदारी की जा रही है. ग्राहकों को दुकान के अंदर लाकर बाहर से शटर बंद कर दिया जाता है. इससे किसी को पता भी ना चल सके कि अंदर कारोबार चल रहा है. ऐसी दुकानों के खिलाफ जिला प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही है. इसे लेकर नगर परिषद और अंचल प्रशासन की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग स्थानों में छापेमारी अभियान चलाया है. छापेमारी के दौरान कई दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई, जबकि कई दुकानों पर ऑन स्पॉट जुर्माना लगाया गया.

सरकार के निर्देशों का करें पालन

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार का साफ तौर पर कहना है कि सरकार के निर्देशों का पालन हर हाल में करना होगा. जो लोग नियम का पालन नहीं करेंगे. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संक्रमण रोकने को लेकर प्रशासन संकल्पित है. लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. दुकानदार लापरवाही ना दिखाएं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. जो नियम के विपरीत दुकान का संचालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details