झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lohardaga News: मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिले को 23 जोन में बांटा - लोहरदगा न्यूज

लोहरदगा में मुहर्रम के लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. शांति समिति की बैठक भी की गई है. सुरक्षा को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद है.

Administration alert regarding Muharram in Lohardaga
Administration alert regarding Muharram in Lohardaga

By

Published : Jul 28, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 1:51 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक शांति समिति की बैठक की गई है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से सतर्क हैं. जिले को अलग-अलग 23 जोन में बांटा गया है. जिसकी जिम्मेवारी जोनल अधिकारी, दंडाधिकारी और थाना प्रभारी के जिम्मे है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. लोहरदगा में मुहर्रम के मौके पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने खास योजना बनाई है.

ये भी पढ़ेंः Muharram 2023: खूंटी में मुहर्रम को लेकर तैनात होंगे 2 हजार जवान, कंट्रोल रूम से होगी जुलूस की मॉनिटरिंग

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां कई चरणों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो अधिकारियों पर तो कार्रवाई होगी ही सुरक्षा के साथ मजाक करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. असामाजिक तत्व, आपराधिक प्रवृत्ति के लोग, समाज को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई का मन बना चुकी है. लोहरदगा में मुहर्रम के मौके पर स्टैटिक फोर्स, क्विक रिस्पांस टीम, सीसीटीवी और ड्रोन की सहायता से सुरक्षा व्यवस्था को संभाला जा रहा है. कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है.

सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम को संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक की है. जिसमें सभी अधिकारियों और समिति सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी पूर्ण समर्पण भाव के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इंटरनेट, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा को लेकर 23 जोन में पूरे जिले को बांटा गया है.

Last Updated : Jul 28, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details