लोहरदगा:राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश के उल्लंघन, आंशिक लॉकडाउन और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन को नहीं मानना लोहरदगा में दुकानदारों को भारी पड़ गया. नगर परिषद और जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह दुकानों को सील किया है. साथ ही कई दुकानों पर जुर्माना भी लगाया है. इन दुकानों में बाहर से ताला लगाकर अंदर व्यापार किया जा रहा था. प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बढ़ने के आसारः क्या स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में और बढ़ेंगी पाबंदियां?
प्रतिबंध के बावजूद हो रहा था कारोबार
लोहरदगा शहरी क्षेत्र की कई दुकानों में प्रतिबंध के बावजूद कारोबार हो रहा था. इसकी जानकारी नगर परिषद की टीम को मिली थी. नगर परिषद की ओर से मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सदर अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, सिटी मैनेजर विजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में कुछ दुकानदार बाहर से दुकान में ताला लगाकर अंदर ग्राहकों को बैठाकर सामान बेच रहे थे.