लोहरदगा: बुधवार को शूंटिंग क्लब का शुभारंभ हुआ. बीएस कॉलेज मैदान में बनाए गए शूटिंग क्लब का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इस समारोह में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग जज धीरज सिंह सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. भाग्यश्री को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें-Lohardaga News: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और गायक अमित गुप्ता 27 सितंबर को लोहरदगा में, शूटिंग रेंज उद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
लोहरदगा के बीएस कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने शूंटिंग क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शामिल हुई फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री की एक झलक पाने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोग भाग्यश्री के साथ सेल्फी लेने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे थे. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे. भाग्यश्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अब पहले के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत हो रही है. धीरे-धीरे कर हम आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में और भी सुखद परिणाम निकलकर सामने आने वाला है.