झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगाः क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागा चोरी का आरोपी, पुलिस कर रही छापेमारी - भागा चोरी का आरोपी

लोहरदगा में एक चोर पुलिस को चकमा देकर क्वॉरेंटाइन सेंटर से फरार हो गया है. यह घटना जिले के कुडू थाना क्षेत्र की है. चोर ने क्वारंटाइन सेंटर के कमरे की खिड़की की टूटी हुई रॉड का फायदा उठाया और वह वहां से फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

accused of theft ran away from quarantine Center in lohardga
लोहरदगाः क्वॉरंटाइन सेंटर से भागा चोरी का आरोपी

By

Published : Jun 14, 2021, 10:39 PM IST

लोहरदगा:स्थानीय पुलिस प्रशासन के उस समय होश उड़ गए जब कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया चोरी का एक आरोपी फरार हो गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस फरार चोर की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि इसमें पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस चोर को पुलिस ने विगत 12 मई को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-बोकारो में होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

खिड़की से निकल भागा चोर

चोर को जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चिरी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था. इस चोर पर एक पिकअप वाहन से किराना सामान चोरी करने का आरोप था जिसे सदर थाना पुलिस ने विगत 12 मई को गिरफ्तार किया था. जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.

इसके बाद उसे क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था. आरोपी की जांच रिपोर्ट 13 जून को नेगेटिव आ चुकी थी. 14 जून 2021 को सदर थाना पुलिस लेने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची थी. जहां से उसे जेल भेजा जाना था. इसी बीच जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को पता चला कि चोर फरार हो चुका है. चोर अपने कमरे की टूटी खिड़की से निकलकर फरार हो गया. चोर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details